पॉक्सो अधिनियम एवं समेकित बाल संरक्षण योजना पर हुई

शहडोल। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर के मार्गदर्शन व निर्देशन में बुधवार को ब्यौहारी जनपद, जयसिंहनगर जनपद एवं संरक्षण अधिनियम 2012 एवं समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जन जागरूकता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा जनपद स्तर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सामूहिक संवाद स्थापित करते हुए प्रावधानों की जानकारी के साथ बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया तथा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत फास्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। इसी क्रम में शहडोल शहर के ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल सेंटर अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में विभाग के संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता द्वारा पॉक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम संबंधी कोमल फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला में चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राहुल अवस्थी एवं उनकी टीम मेंबर द्वारा चाइल्डलाइन नंबर 1098 का महत्व उसका उपयोग करने की विस्तृत प्रक्रिया बताई गई तथा अतिरिक्त अन्य ब्लॉक को एवं परियोजना स्तर एवं ग्राम पंचायत पर निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।