कवियों ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया

आधी रात तक चलता रहा कवि सम्मेलन
धनपुरी। आस्था साहित्य मंच के बैनर तले नगर के ख्याति प्राप्त स्वर्गीय कैलाशपति शर्मा की स्मृति में गत दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वर्गीय कैलाशपति शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका मनीषा सिंह सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी महाप्रबंधक बिलासपुर श्याम राज सिंह एडीजे हिदायतुल्ला खान, हरेंद्र मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल कमल प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर बृजेश गौतम, स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के महाप्रबंधक राजीव सिंह, अमलाई ओसीएम के सब एरिया मैनेजर डॉक्टर शरद दिक्षित, फाइनेंस मैनेजर सी. डी. एन. सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी भरत दुबे, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह बघेल, श्रमिक संगठन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामाश्रय गुप्ता (गप्पू सेठ), कविता त्रिपाठी बीपी तिवारी, पुष्पा तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। आस्था साहित्य मंच के अध्यक्ष दौलत मनवानी ने स्वागत भाषण देते हुए आए हुए सभी कवियों मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया आशा साहित्य मंच के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान खंडेलवाल राकेश तिवारी लवकुश तिवारी आलोक राय संजय चांदवानी एसपी सिंह अजय द्विवेदी के द्वारा आगंतुक कवियों का माल्यार्पण कर साल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया।
कवियों का हुआ स्वागत
नगर के प्रतिष्ठित कैलाश पति शर्मा की स्मृति में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आए ख्याति प्राप्त कवियों का आयोजन समिति के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया सभी कवि बुढार राजा होटल में रुके हुए थे उन्हें खुली जीप में रैली के साथ ढोल नगाड़े के साथ मंच तक लाया गया आगंतुक कवि ऐतिहासिक स्वागत से काफी प्रभावित हुए।
कविता जानी एवं अमित ने श्रोताओं का मोहा मन
निश्चित समय पर हजारों श्रोताओं की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ मंच संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाले ख्याति प्राप्त कवि शशिकांत यादव ने अपने संचालन के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को यह एहसास करा दिया की कवि सम्मेलन जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा आनंद की सारी सीमाएं टूटती जाएंगी श्रृंगार रस की ख्याति प्राप्त कवित्री मणिका दुबे ने अपनी रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया मणिका दुबे के बाद कवि सम्मेलन का मोर्चा संभालने वाराणसी से पधारे हास्य एवं व्यंग रस के ख्याति प्राप्त कवि डॉक्टर अनिल चौबे ने नगर की काव्य प्रेमी जनता को ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर कर दिया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति सुनकर नगर की काव्य प्रेमी जनता आनंद से झूम उठी और अनिल चौबे की हर रचना पर पूरा पंडाल वाह वाह से गूंज उठा कवि सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षण देश की ख्याति प्राप्त कवित्री कविता तिवारी जिसका सभी काव्य प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही उन्होंने माइक संभाला पूरे पंडाल में उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया वीर रस की ख्याति प्राप्त कवित्री ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति की भावना से उपस्थित समस्त श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया उनकी रचनाओं के दौरान पंडाल में उपस्थित हजारों की संख्या में मौजूद श्रोता भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते रहे कवि सम्मेलन के रजनीकांत कहे जाने वाले हास्य एवं व्यंग रसके ख्याति प्राप्त कवि जानी बैरागी ने देर रात जब मंच संभाला तो अपनी रचनाओं के माध्यम से हर श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया मंच से अपनी प्रस्तुति के माध्यम से डॉक्टर शंभू सिंह मनहर एवं विशेष आमंत्रित कवित्री नीलम सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया।
मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
आस्था साहित्य मंच के बैनर तले स्वर्गीय कैलाश पति शर्मा की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन ऐतिहासिक एवं बेहद सफल रहा हजारों की संख्या में नगर के काव्य प्रेमी देर रात 3 बजे तक मौजूद रहे कवियों की प्रस्तुति पर तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा पंडाल देर रात तक गूंजता रहा। नगर पालिका धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सराहनीय रही हजारों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला के नेतृत्व में धनपुरी पुलिस ने रखा आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले हर रास्ते पर पुलिस तैनात थी। कार्यक्रम के अंत में आभार आयोजन समिति के संरक्षक एवं हनुमान खंडेलवाल ने व्यक्त किया। आस्था साहित्य मंच के अध्यक्ष दौलत मनमानी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए विनोद शर्मा इंजीनियर अजय द्विवेदी आलोक राय एसपी सिंह रानू खंडेलवाल संजय चांदवानी लवकुश तिवारी अरुण जयसवाल जवाहर जसवानी राकेश तिवारी सुरेश विश्वकर्मा सुभाष गुप्ता सदनलाल कपूर विनय मनमानी जयंत जसवानी नितिन सिंह राणा सन्नी सिंह सहित पूरी समिति का सराहनीय एवं विशेष योगदान रहा।