उत्खनन करते पकड़ी गई पोकलेन मशीन और हाईवा, गाड़ी छोड़ कर भागे चालक, रामराज्य कंपनी की बताई जा रही मशीन और हाइवा वन विभाग के अमले नें की करवाई

उत्खनन करते पकड़ी गई पोकलेन मशीन और हाईवा, गाड़ी छोड़ कर भागे चालक, रामराज्य कंपनी की बताई जा रही मशीन और हाइवा वन विभाग के अमले नें की करवाई
कटनी। कुठला थाना अंर्तगत ग्राम खडौला में वन विभाग के क्षेत्र में वन कर्मियों ने रामराज्य कंपनी की पोकलिन मशीन और एक हाईवा को उत्खनन करते पकड़ा। वन कर्मियों को देख पोकलेन एवं हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। देर रात तक वनकर्मी गाड़ियों के समीप ही डेरा जमाए रहे। उत्खनन मामले की वन कर्मियों द्वारा जांच की गई । इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रामराज्य कंपनी को इंदिरा नगर चौराहे से शाहनगर की तरफ जाने वाले सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है। ठेका कंपनी को शासन द्वारा एक हेक्टेयर में मुरम का खनन करने की अनुमति भी मिली हुई है लेकिन ठेका कंपनी ने जिस स्थल पर अनुमति मिली है उसको चिन्हित करके वन विभाग को नहीं बताया है। बगैर स्थल चिन्हित किए ही ठेका कंपनी मुरूम की खुदाई कर रही है। स्थल चिन्हित ना होने के कारण ही वन विभाग की टीम ने पोकलेन मशीन और हाइवा को खड़ा करा लिया।
राम राज्य कंपनी की है गाड़ियां
वन विभाग कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के मुताबिक रामराज्य सड़क निर्माण कंपनी की यह गाड़ियां खडौला ग्राम स्थित वन विभाग के क्षेत्र में वन विभाग के मुनारे के पास खुदाई कर रही थी। इस बात की सूचना वन कर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और वन कर्मियों को देखते ही पोकलेन मशीन का चालक और हाइवा ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर वहां से फरार हो गए। इस पूरे मामले को लेकर डीएफओ गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को अनुमति मिली है लेकिन कंपनी ने अभी तक स्थल चिन्हित करके विभाग को जानकारी नहीं दी है इस बात की जांच की जा रही है। जब तक कंपनी स्थल चिन्हित करके विभाग को जानकारी प्रदान नहीं करती तब तक उत्खनन करने नहीं दिया जाएगा।