22,750 रूपये की कीमत की अवैध शराब मदिरा का परिवहन करते हुए एक युवक सहित.बाईक चोर कों पुलिस नें किया गिरफ्तार ,माधव नगर पुलिस की करवाई

22,750 रूपये की कीमत की अवैध शराब मदिरा का परिवहन करते हुए एक युवक सहित.बाईक चोर कों पुलिस नें किया गिरफ्तार ,माधव नगर पुलिस की करवाई
कटनी । अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु चल रहे अभियान के तहत कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता थाना माधव नगर की पुलिस टीम के 325 पाव अवैध शराब मदिरा कीमती 22,750 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार थाना माधव नगर पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति रोड किनारे नीले रंग की एख्टिवा गाडी के पास दो बोरी मे प्लेन मदिरा शराब रखे हुए खड़ा है जिसकी जानकारी लगने पर पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी व्यक्ति को पकड़ा । आरोपी युवक के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरी मे गाडी मे रखी प्लेन मदिरा शराब कुल 325 पाव जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 22,750 रूपये आंकी गई है । पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अवैध शराब के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई । आरोपी से जानकारी लेने पर उसने अपना नाम सुमित समुद्रे पिता सुभाष समुद्रे 28 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना माधव नगर.कटनी का होना बताया। जिसके कब्जे से दो बोरी गाडी मे रखी प्लेन मदिरा शराब कुल 325 पाव कीमती 22,750 रूपये की एवं एक नीले कलर की एक्टिवा वाहन क्रमांक MP 21 ZA 6093 कीमती 70,000 रूपये। कुल कीमत 92,750 रूपये की जप्त की गई । आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपी, तीन बाइक बरामद
नगर के सभी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाईक के साथ बाल अपचारी कों निरुद्ध किया है। कब्जे से तीन बाइक बरामद की है। पूरे मामलें में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चोरी की 3 बाइक बरामद की है जिन्हें अलग-अलग जगहों से चुराई थी.बाल अपचारी पहले रैकी करता था फिर वाहनों का लॉक तोड़कर पार कर देता था क्योंकि वह अपचारी बालक था जिसके कारण किसी कों उस पर शक नही होता था। मामलें में बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। जानकारी अनुसार थाना माधव नगर की पुलिस टीम के द्वारा थाना माधव नगर एवं अन्य थानो से चोरी गये वाहनो के संबंध मे टीम गठित कर सम्पत्ति संबंधी चोरी की निराकरण हेतु अभियान चलाया गया जिसमे थानो क्षेत्र से चोरी गये सम्पत्ति संबंधी वाहनो का पता तलाश किया गया चोरी के कुल 3 वाहन कों जब्त किया गया जिसमे वाहन क्रमांक MP 21 MH 5030, MP 35 MC 4683 एवं MP 21 MN 6949 शामिल है जब्त किए गए वाहनों की कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रही है । दोनों आरोपियों कों पकड़ने में माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक उमानारायण गर्ग, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, प्रधान आरक्षक नीलेश सिंह,आरक्षक रविन्द्र दुबे, आरक्षक मणी सिंह, आरक्षक शिव पटेल, आरक्षक रणविजय,आरक्षक अशोक सिंह,आरक्षक दीपक तिवारी की विशेष भूमिका रही।