पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में:- कोतवाली पुलिस द्वारा संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

0

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में:- कोतवाली पुलिस द्वारा संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
कटनी।। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों, प्रमुख संस्थानों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग की गईं कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की। स्टेशन के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीनों से जांच की गई। यात्रियों को एनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
मॉल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जागरूकता और सुरक्षा प्रशिक्षण के तहत सिटी मॉल, कटनी में तैनात सुरक्षा गार्ड्स को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की ट्रेनिंग दी गई। संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति अथवा वाहन की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। मॉल परिसर में पुलिस सहायता नंबर वाले पंपलेट्स भी लगाए गए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा हेतु शहर के होटलों, लॉज, मॉल, दुकानों, अस्पतालों एवं निजी निवासों में लगे कैमरों की सहायता ली जा रही है। संबंधित संचालकों से कैमरों की कार्यक्षमता बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। थाना क्षेत्र स्थित रबर फैक्ट्री व गैस गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वहां के कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा सुरक्षा उपकरणों को चालू स्थिति में रखने की समझाइश दी गई। मोबाइल एवं सिम कार्ड विक्रेताओं की चेकिंग टेलीकम्यूनिकेशन टीम के साथ मोबाइल व सिम विक्रय केंद्रों की सरप्राइज चेकिंग की गई। सिम बिक्री रजिस्टरों की जांच की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि फर्जी दस्तावेजों पर सिम ना बेचे जाएं एवं समुचित रिकॉर्ड संधारित किया जाए। शासकीय एवं निजी बैंकों में सुरक्षा उपकरणों – सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म, बर्गलर अलार्म एवं अग्निशमन उपकरणों – की जांच की गई। सुरक्षा गार्ड्स को किसी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तत्परता से पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed