रेल्वे स्टेशन के बाहर घटित गोली कांड के फरार आरोपी आकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध वसूली के एक अन्य मामले में भी था फरार

0

रेल्वे स्टेशन के बाहर घटित गोली कांड के फरार आरोपी आकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध वसूली के एक अन्य मामले में भी था फरार
कटनी।। गत दिनांक 19.09.2024 की रात्रि में कटनी रेल्वे स्टेशन के बाहर सरेआम गोली चलाने वाले आरोपियों को पूर्व में कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी आकाश विश्वकर्मा पिता उमेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी पाठक वार्ड जो कि घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस लगातार अलग-अलग स्थानों पर दविश दे रही थी परंतु आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल कर दूसरे शहरों में अपना ठिकाना बनाए हुए था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर द्वारा आरोपी के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त करते हुए थाना रंगनाथनगर की मदद से आरोपी को दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने पूंछताछ पर बताया कि उसने अपने साथीदारान तरूण जाटव, रितेश दाहिया, विष्णु ठाकुर, आर्यन निषाद और मोनू ठाकुर के साथ मिलकर बैलट घाट निवासी ओम गोस्वामी जो रेल्वे स्टेशन के बाहर चाय का ठेला लगाता है को गोली से मारने की योजना बनाई थी। लेकिन तरूण जाटव, रितेश दाहिया, विष्णु ठाकुर और आर्यन निषाद को पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस को मेरा नाम भी बता दिया था। इसलिए गिरफ्तारी से बचने के लिए मैं इंदौर भाग गया था। आरोपी आकाश विश्वकर्मा थाना कोतवाली के एक अन्य मामले में भी फरार था जिसे उक्त प्रकरण में भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू भी जप्त किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह, प्र.आर. अजीत मिश्रा, आर. अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजय प्रताप सिंह एवं थाना रंगनाथनगर स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed