देर रात्रि नेशनल हाइवे पर शराब पीकर हुड़दंगी करने वाले चार युवकों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार
देर रात्रि नेशनल हाइवे पर शराब पीकर हुड़दंगी करने वाले चार युवकों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। माधव नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने शहर में शराब पीकर वाहन चलाते हुए चार हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी देर रात में गाड़ी को लहराते हुए जा रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया किन्तु वहां से भाग निकले, इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों कों दी गईं. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । इसके बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार युवकों की पहचान रामानुज रजक पिता राजेश रजक निवासी नई बस्ती,रवि सोंधया पिता शंकर लाल सोंधिया, निवासी आधारकाप,कुनाल धूरिया पिता विष्णु धूरिया निवासी शम्भू टाकीज रोड संतनगर,अजय कहार पिता बाबू लाल कहार निवासी बरगवां के रहने वाले के रूप में हुई है । पुलिस ने बताया कि दोनों बाइको को भी जब्त कर लिया गया है । इस संबंध मे जानकारी अनुसार गत दिवस रात्रि में गस्त करने के दौरान रश्मि सोनकर उप निरीक्षक थाना प्रभारी महिला थाना को दो मोटर साइकिल से चार मनचले देर रात में गाड़ी को लहराते हुए जा रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया किन्तु वहां से भाग निकले, महिला थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ही सूचना गस्त अधिकारी थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह को दी। पुलिस ने दल बल के साथ संयुक्त रूप से आरोपियों का पीछा करने का प्रयास करते हुए हाईवे स्थित स्टार ढाबा के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने चार व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए रंगे हाथ पकडा। पुलिस ने इन चारों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस सफल कार्यवाही में माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रश्मि सोनकर महिला थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक नीलेश दुबे, श्रीकांत सेन, आरक्षक शैलेश गौतम, चंद्रेश सिंह और नंदन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।