हनुमान चालीसा का पाठ कर घंटाघर हनुमान मंदिर के सामने शराब दुकान हटाने विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने किया प्रदर्शन.7 दिन का दिया समय,SDM को सौंपा ज्ञापन
हनुमान चालीसा का पाठ कर घंटाघर हनुमान मंदिर के सामने शराब दुकान हटाने विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने किया प्रदर्शन.7 दिन का दिया समय,SDM को सौंपा ज्ञापन
कटनी।। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर
रोड पर हनुमान मंदिर के सामने शराब दुकान खोली गईं है। जिसको लेकर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे । आबकारी विभाग से जांच कर इस शराब दुकान की किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग बजरंग दल के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने की। इस दौरान कुछ व्यापारी भी नाराजगी जताते हुए दुकान को बंद कराने की मांग कर रहे थे । बजरंग दल के कार्यकर्ता इसलिए विरोध कर रहे थे की पास में एक अति प्राचीन हनुमान जी महाराज जी का मंदिर है जिस पर हजारों लोगों की आस्था जुडी हुई है। और घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर के सामने देशी. अग्रेजी शराब दुकान का संचालन हो रहा है जो कि पास में हनुमान मंदिर है एवं आवासीय प्रयोजन / व्यापारिक स्थल है जहाँ पर व्यापारियों एवं धार्मिक लोगो का आना जाना रहता है लेकिन जिला आबकारी अधिकारी की बदौलत इन दुकानों को नहीं हटाया जा रहा है। जिला आबकारी विभाग में शराब ठेकेदारों की सेटिग होने के कारण दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। बजरंग दल का आरोप है कि यह दुकानें मंदिर से 50 मीटर की दूरी से भी कम की दूरी पर हैं, जबकि नियम है कि स्कूल, कालेज, मंदिर आदि से शराब ठेके की दूरी 50 मीटर से अधिक होनी चाहिए।
विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपें गए ज्ञापन में कहाँ कि घंटाघर हनुमान मंदिर के पास अग्रेजी देशी शराब दुकान को अतिशीघ्र तत्काल हटाया जावे। दुकान को हटवाकर कहीं और स्थापित की जाए। प्रदर्शन के दौरान विहिप के कार्यकर्ताओं ने मांग की है की अगर जल्द से जल्द दुकान को हटाया नहीं जाता है तो मजबूरी में उग्र प्रदर्शन करना होगा। बजरंग दल ने ज्ञापन के तौर पर प्रसासन कों सीधे चेतावनी दी है कि यदि अफसर दुकानों को जल्द नहीं हटाते हैं तो वह खुद मंदिरों के पास से इन दुकानों को हटा देंगे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। SDM के द्वारा कार्रवाई के लिए 7 दिन का दिया समय दिया गया है।।