हरछठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरछठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी राखी पांडे के नेतृत्व में 2016 से फरार स्थाई वारंटी हरछठ उर्फ हरछटीया वंशकार पिता चंदू वंशकार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम,चौकी सलैया को माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंटी को चौकी प्रभारी सलैया विनोद पांडे,सैनिक रमेश पटेल के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।