NKJ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक कॉलेज छोटी खिरहनी बसोर मोहल्ला महाकौशल पुरम के पास हुए विवाद के मामले मे पुलिस ने चंद घंटो में हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

NKJ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक कॉलेज छोटी खिरहनी बसोर मोहल्ला महाकौशल पुरम के पास हुए विवाद के मामले मे पुलिस ने चंद घंटो में हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार
कटनी।। NKJ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक कॉलेज छोटी खिरहनी बसोर मोहल्ला महाकौशल पुरम के पास विवाद ने एक युवक की मृत्यु और दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष
के मामले मे पुलिस ने घटना के चंद घंटो बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 23.12.2024 को तिलक कॉलेज बसोर मोहल्ला में दो पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था कैनूर वंशकार पिता जेठू वंशकार उम्र 20 साल निवासी वंशकार मोहल्ला थाना एन.के. जे. से पूछताछ की गईं जिसने जानकारी मे बताया कि 23 दिसंबर 2024 को शाम 06:00 बजे खेर माता मंदिर के आगे भांजा साहिल वंशकार व पिंटू वंशकार चाय पीने गये थे चाय पीकर वापस आ रहे थे तभी ट्रांसफार्मर के पास श्याम लाल वंशकार, गोविन्दा वंशकार, पुराने विवाद को लेकर साहिल वंशकार को गाली गलौच करने लगे साहिल वंशकार और उसके मामा ने गाली देने से मना किया तो श्याम लाल वंशकार ने साहिल वंशकार को दो तीन झापड़ मार दिया। विधि विरूद्ध बालक भागकर चाकू लाया और सुजीत वंशकार को दे दिया और श्याम लाल वंशकार, गोविन्दा वंशकार और नैतिक ने साहिल को पकड़ लिया और सुजीत वंशकार ने अपने हाथ में लिये चाकू से साहिल वंशकार के सीने मार दिया।
गोविन्दा वंशकार, श्यामलाल वंशकार, करण वंशकार, सुजीत वंशकार सभी ने मिलकर लात घूसों लाठी डंडो एवं चाकू से मारपीट कर साहिल वंशकार को गंभीर चोट पहुंचाई जिससे साहिल वंशकार वही बहोंस होकर गिर गया। विवाद के दौरान बीच बचाव करने पर कैनूर वंशकार,पिंटू वंशकार, गीता बाई वंशकार, संतोष वंशकार, उषा बाई वंशकार के साथ भी मारपीट किये। मारपीट से सभी को चोटे आई है। साहिल वंशकार को बेहोसी की हालत में शासकीय अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने साहिल वंशकार को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मर्ग इंटीमेशन कायम किया मर्ग जॉच पर से अपराध धारा सदर 296,115(2)351 (2) 103 (1) 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। अलग अलग टीम गठित कर उक्त सभी आरोपियों को अलग अलग टीमो द्वारा अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिन्होनें जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस नें श्याम लाल वंशकार,गोविन्दा वंशकार,विधि विरूद्ध बालक ,सुजीत वंशकार,करण वंशकार सभी निवासी वंशकार मोहल्ला थाना एन.के.जे. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया पुलिस नें आरोपियों से चाकू, डंडा,बेसबॉल डंडा जब्त किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *