त्यौहारों में नशे का कारोवार करने वाले कों पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30000 की 300 पाव देशी मदिरा बरामद

त्यौहारों में नशे का कारोवार करने वाले कों पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30000 की 300 पाव देशी मदिरा बरामद
कटनी।। दीपावली के त्यौहार के दौरान विशेष सर्तकता बरतते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैेक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार भ्रमण करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास के किनारे ग्राम द्वारा जाने वाले कच्चे रास्ते में एक 35-40 साल का व्यक्ति महुआ के पेड़ के पास काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस नें कार्यावाही करतें हुए
मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति कों घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर रमेश कोल पिता सुनई कोल उम्र 40 साल निवासी खजुरा मोहल्ला ग्राम खरखरी नं. 01 का होना बताया। बोरी खोलकर देखा तो उसके अंदर देशी शराब के काफी अधिक मात्रा में रखे हुए थे। आरोपी से कुल 300 पाव देशी शराब कीमती 30,000 रूपये की जब्त की गईं। आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यावाही कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्यावाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. महेन्द्र जायसवाल, आर. उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह एवं अजय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही है।