पुलिस ने की प्रभावी कॉम्बिंग गश्त अशांति फैलाने वाले 24 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने की प्रभावी कॉम्बिंग गश्त अशांति फैलाने वाले 24 बदमाश गिरफ्तार
कटनी ॥ आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा लगातार चुनाव से संबंधित गतिविधि तेज कर दी गई है । जिसमें
कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही की गई
1.33 स्थाई वारंटी,48 गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तारकिया ।
2. 59 से अधिक गुंडा/बदमाशों को चेक किया गया।
3. 58 निगरानी बदमाश चेक किया गया।
4. बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन एवं होटलो में मुसाफिरो चेक कर नाम-पता नोट किया गया।
5. धारा 151 जा.फौ. के तहत 11 प्रकरण दर्ज कर 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
6. अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध जिले में 02 आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया एवं धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के कुल 36 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।
7. आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियो गिरफ्तार किया है ।
8. एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
9. मोटर व्हीकल एक्ट में 95 चालानी कार्यवाही कर 43050 रूपये समन शुल्क प्राप्त किया गया ।
10. थाना बहोरीबंद पुलिस की कार्रवाई — आचार संहिता के दौरान 2,72000 रुपए किये जप्त