पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा

शहडोल। जिले में जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को बुढ़ार पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि बुढ़ार में कुछ लोग रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी बच्चे चौधरी पिता स्व. गजाधर चौधरी उम्र 28 साल निवासी चौधरी मोहल्ला, लवकुश पासी पिता संतोष पासी उम्र 32 वर्ष निवासी धनपुरी नं 04 बुढार, प्रकाश मांझी उर्फ मक्खन माझी पिता केशव मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी विकासनगर, मथुरा लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं 20 धनपुरी, संजू केवट पिता प्रेमलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लॉक ऑफिस के पास बुढार के संयुक्त कब्जे से 52 तास के पत्ते एवं नगदी 1450 रूपये ज़प्त किया।
अमलाई में भी कार्यवाही
अमलाई पुलिस मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी रवी विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी छोटी अमलाई, जुगल किशोर सिंह पिता बृज किशोर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रूंगटा कॉलोनी, कृष्णा प्रसाद यादव पिता भोला प्रसाद यादव उम्र 65 वर्ष निवासी टिकुरी टोला, मो. ताजीम पिता मो. गुलाम मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी, राजीव कोल पिता स्व0 चंद्रिका कोल उम्र 45 वर्ष निवासी टिकुरी टोला अमलाई के संयुक्त कब्जे से 52 तास के पत्ते एवं नगदी 2010 रूपये ज़प्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
*