सोने चांदी के व्यापारी से हुई लूट/डैकेती के मामले मे पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा, नगदी लगभग 1.78.800 रुपये, कुल कीमती करीबन 10.64,800 रुपये का माल जब्त, गांव का ही एक युवक था लूट/ डकैती का सरगना

0

सोने चांदी के व्यापारी से हुई लूट/डैकेती के मामले मे पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा, नगदी लगभग 1.78.800 रुपये, कुल कीमती करीबन 10.64,800 रुपये का माल जब्त, गांव का ही एक युवक था लूट/ डकैती का सरगना

कटनी।। माधव नगर थाना क्षेत्र क़े ग्राम हीरापुर कोड़िया मे सोने चांदी क़े व्यापारी से हुयी लूट/डकैती के एक मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 78 हजार 8 सौ रूपये नगद सहित 10 लाख 64 हजार 800 सौ रुपयों का माल जब्त किया है। व्यपारी के पास लाखों रुपए होने की टीप देकर लूट के लिए साजिश रची थी। जानकारी के अनुसार फरियादी कृष्ण कुमार सोनी पिता स्व. गनेश प्रसाद सोनी उम्र 60 साल नि. हीरापुर कौडिया ने पुलिस को सूचना दिया कि वह दिनांक 18.06.24 के शाम 07 बजे लड़के संदीप कुमार सोनी के साथ मोटर सायकल मे पीछे बैठकर बड़खेड़ा में दुकान बंद कर दुकान से सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये, चांदी के जेवरात कीमती लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये के एवं 02 लाख रुपये नगद सहित दुकान का बही खाता रजिस्टर काले रंग बैग में रखकर बैग को थैले में रखकर घर जा रहा था इस दौरान रास्ते में बड़खेड़ा से लगभग 1.5 किमी आगे जाकर हीरापुर कौड़िया कच्चे वाले रास्ते में रोड पर तीन लड़के मोटरसायकल लिये खड़े थे उन लड़को ने हम लोगों को रोका और मोटर सायकल का हैन्डल पकड़कर गिरा दिया और हाथ में लिये रुपये एवं जेवरो से भरा थैला छीनने लगे तभी उनके अन्य 03 साथी भी आ गये और छीना झपटी कर थैला लूट कर ले गये तभी वह खेत में काम करने वाले लोगों को चिल्लाया तब तक वह लोग दो मोटरसाईकलों मे वहां से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और तत्काल ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश देते हुए डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, नीरज दुबे थाना प्रभारी एन.के.जे, महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार एवं अधीनस्थ स्टाफ की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तत्काल पता तलाश प्रारंभ कर दी गई।सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी बातों को ध्यान में रखकर आरोपी मदन चोबी पिता हरीदीन उम्र 27 वर्ष, भैसवाही, थाना-विजयराघवगढ़, चिंटू उर्फ शैलेन्द्र परिहार पिता रंजीत सिंह उम्र 24 वर्ष भैंसवाही थाना- विजयराघवगढ़, लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू पिता हजारी साहू उम्र 24 वर्ष, घुनसुर थाना विगढ़ , संजय कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 21 वर्ष कन्हवारा, थाना-कुठला, मनु तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 20 वर्ष वार्ड न: 02, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड , पन्ना मोड, थाना कुठला, नितिन गर्ग पिता विष्णुदत्त गर्ग उम्र 20 वर्ष हीरापुर कौडिया थाना NKJ,शिवम पिता शम्भू मिश्रा उम्र 19 वर्ष पुरैनी थाना कुठला को गिरफ्तार कर बारी-बारी से पूछताछ की गई, आरोपियों से घटना की वारदात को काबूल करते हुए लूट की गई सोने-चांदी के जेवरात, नगदी जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस , 8 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की है. थाना माधवनगर अप.क्र. 532 / 24 धारा 392, 395, 120-बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है एवं आरोपियों से अन्य मामलों मे भी पूंछतांछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन का कहना है कि इन पकड़े गए आरोपियों में नितिन गर्ग पिता विष्णुदत्त गर्ग उम्र 20 वर्ष हीरापुर कौडिया थाना NKJ,उसी ग्राम का था जहाँ का वह व्यापारी था जो इस पुरे वारदात में मुख्य वाच की भूमिका निभा रहा था और व्यापारी के सभी दिनचर्या पर नजर रखकर
लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया।
सोने चांदी के जेवर सहित नगदी जब्त
लूट / डकैती करने वाले सात आरोपियों से 01 नग पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, चांदी की 26 जोडी पायल, सोने की 08 नग पैंडल, सोने की झुमकी 01 जोडी, 04 जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की नथ 10 नग, 02 नग स्पलेन्डर मोटरसाईकल व 01 नग टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाइकल, 08 नग मोबाईल व नगदी लगभग 1,78,800/- रुपये, कुल कीमती करीबन 10,64,800 /- रुपये को जप्त किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर,महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, विष्णु शंकर जायसवाल, शशिभूषण सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा, भुवनेश्वर बागरी, लालजी यादव, कमलेश बैरागी, आशीष श्रीवास, अजीत बागरी, श्रीकांत सेन, शिव पटेल, रविन्द्र दुबे,अभय यादव, सत्येन्द्र, अजय, लोकेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, भानू पाण्डेय, पंकज यादव, अमित की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed