मवेशियों से भरे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,35 नग मवेशियों को बाहर निकाला गया

0

मवेशियों से भरे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,35 नग मवेशियों को बाहर निकाला गया


कटनी।। कुठला पुलिस ने डायल 100 की सूचना पर ग्राम टिकरवारा हाइवे ब्रिज के नीचे रोड पर एक मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा गया। ट्रक कंटेनर से चालक और पशु तस्कर भाग गए। पुलिस ने कंटेनर खोलकर जांच की, जिसमें 35 नग मवेशियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कंटेनर से जब्त मवेशियों को गौशाला भिजवाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध मे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 05/12/2024 को रात्रि 12 बजे डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिकरवारा हाइवे ब्रिज के नीचे रोड पर एक आयसर कम्पनी के ट्रक कंटेनर में कुछ लोग भैस, पडा भरकर ले जा रहे है. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम टिकरवारा NH-30 मैहर कटनी रोड पर ब्रिज के नीचे ट्रक क्रमांक UP12CT6923 सड़क पर खडा मिला । जो उक्त ट्रक में अबैध रूप से भैंस, पड़ा भरकर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहे थे, ट्रक चालक एवं तस्कर वाहन छोडकर भाग गये है। भैसों को भूखे प्यासे क्रूरतापूर्वक तादाद से ज्यादा मात्रा मे कन्टेनर में भरकर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया । कन्टेनर में भरे भैसों को उतरवाकर गिनती की गई, ट्रक में कुल 23 नग भैस एवं 12 नग पड़ा कुल 35 नग भैस,पड़ा पाये गये जिनमें से 03 नग भैस भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे । ट्रक चालक द्वारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत अपराध घटित करना पाया गया.प्रथम दृष्टया कन्टेनर नं0 UP12CT6923 के अज्ञात चालक का कृत्य धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत घटित करना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुठल अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक केके सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं डायल 100 के पायलेट संतोष प्रजापति अन्य स्टॉफ की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed