पुलिस नें पकड़ा IPL क्रिकेट में लाखों रुपए के सट्‌टे, अरबाज से मिले हिसाब-किताब में 3 लाख 80 हजार का के लेनदेन का खुलासा 

0

पुलिस नें पकड़ा IPL क्रिकेट में लाखों रुपए के सट्‌टे, अरबाज से मिले हिसाब-किताब में 3 लाख 80 हजार का के लेनदेन का खुलासा 

कटनी ॥ IPL क्रिकेट में लाखों रुपए के सट्‌टे का संचालन कटनी से हो रहा है। यहां से कई हिस्सों में बकायदा सट्‌टे की लाइन दी जा रही है, जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन हो रहा है। कटनी पुलिस ने रविवार को धरपकड़ करते हुए आईपीएल में सट्टा लगवाते एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने शहर के बेलट घाट में संयुक्त कार्रवाई की है। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनरायसेस हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान सट्‌टा करते हुए बेलटघाट निवासी अरबाज भाईजान को गिरफ्तार किया है। अरबाज से मिले हिसाब-किताब में 3 लाख 80 हजार का के लेनदेन का खुलासा हुआ है। आरोपियों के कब्जे से , 24 सौ रुपए नगद , 1 लाइन बॉक्स, 4 मोबाइल व एक टीवी , एक रिमोट बरामद किया है। इससे पहले पुलिस ने एक आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार किया था। अरबाज भाईजान से हुई सख्त पूछताछ के बाद किसी लालू सिंधी के नाम सामने आया है़ ! जिसके बाद अरबाज के मोबाइल की जाँच के बाद ही बाकी बिंदु पर जाँच की जाएगी ! वही अरबाज के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है़ !

हर तरफ सट्‌टा है
कटनी में सटोरियों का नेटवर्क इतना मजबूत हो चुका है लेकिन लगभग हर मोहल्ले में एक-दो सटोरिये काम कर रहे हैं, बल्कि नए सटोरिये भी तैयार कर रहे हैं। सट्‌टे खेलने और खिलाने के साथ ही क्रिकेट सट्टे के लिए भारी भरकम ब्याज पर राशि भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed