अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत 45 प्रकरण दर्ज
 
                अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत 45 प्रकरण दर्ज
कटनी।। विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं पैकारी गतिविधियों पर व्यापक कार्रवाई की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई और अवैध देशी-विदेशी मदिरा एवं कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब एवं निर्माण सामग्री जप्त की गई। इस कार्यवाही मे कुल 45 प्रकरण दर्ज किए गए। 47 आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार। 160.46 लीटर अवैध देशी शराब बरामद। 15 लीटर कच्ची शराब बरामद। 45 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई।
 
                                             
                                             
                                             
                                        