पुलिस को बड़ी सफलता,हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को बड़ी सफलता,हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार
कटनी।।चौकी झिंझरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2025 को स्कॉर्पियो कार क्रमांक MP 51 D 0187 में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम पिपरौंध में रात्रि लगभग 1.30 बजे पिपरौंध निवासी शुभम जायसवाल एवं दीपक जायसवाल पर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना की रिपोर्ट पर प्रार्थी शुभम जायसवाल की शिकायत के आधार पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 1046/2025 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चौकी झिंझरी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी करते हुए पहले आरोपी एजाद उर्फ भूरा कुरैसी पिता सरफराज कुरैसी (22) निवासी असफाक उल्लाह वार्ड, मण्डी मदार टेकरी, थाना हनुमानताल जिला जबलपुर को दिनांक 18 दिसंबर 2025 को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए मुख्य फरार आरोपी गोलू उर्फ बरकत मंसूरी पिता शेख सलीम (26) निवासी रानी दुर्गावती वार्ड, छुई मोहल्ला सुपाताल, थाना गढ़ा जिला जबलपुर को दिनांक 21 दिसंबर 2025 को जबलपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।