चौपाटी हत्या कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज घंटों में तीन विधि विरुद्ध आपचारी बालक गिरफ्तार पुराना विवाद बना खून-खराबे की वजह, दो की मौत, एक युवक गंभीर

चौपाटी हत्या कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज घंटों में तीन विधि विरुद्ध आपचारी बालक गिरफ्तार
पुराना विवाद बना खून-खराबे की वजह, दो की मौत, एक युवक गंभीर
कटनी।। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके चौपाटी में बीते रविवार-सोमवार की रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे शहर को दहला दिया। मामूली विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस हमले में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।
घटना के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर तीन विधि विरुद्ध आपचारी बालकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए पुरानी रंजिश को इस जघन्य वारदात का कारण बताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत, थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित चौपाटी क्षेत्र में घटित हुई। जहां रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गायत्री नगर निवासी रोशन सिंह (23), उत्कर्ष दुबे (22) और विनेश (20) पर तीन नाबालिगों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने बेहद निर्ममता से चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गई। हमले में रोशन सिंह और उत्कर्ष दुबे को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीसरा युवक विनेश की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस की तत्परता से खुला मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से चंद घंटों में तीनों विधि विरुद्ध आपचारी बालकों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में बालकों ने बताया कि मृतकों से उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिसे वे ‘खत्म’ करना चाहते थे। इसी भावना से उन्होंने चौपाटी क्षेत्र में मौका पाकर घातक हमला कर दिया।
भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
घटना स्थल चौपाटी, कटनी शहर का सबसे सक्रिय इलाका माना जाता है, जहां पुलिस गश्त नियमित होती है। बावजूद इसके, इतनी बड़ी वारदात का होना न केवल पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शहर में नाबालिगों के बीच बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति किस कदर भयावह रूप ले रही है।
सोशल मीडिया, रील्स और वर्चस्व की होड़
पुलिस जांच में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि आरोपी बालक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे और खुद को ‘डॉन’ या ‘गैंगस्टर’ की छवि में दिखाने के लिए रील्स बनाते थे। वर्चस्व की इसी होड़ और दिखावे की मानसिकता ने घटना को अंजाम देने में भूमिका निभाई।