पुलिस अपहरण जैसे गंभीर मामलों में तत्परता से कार्य कर जनमानस में क़ायम कर रही विश्वास, नाबालिक बालिका सहित एक युवती को चित्रकूट से ढूंढने में मिली सफलता
पुलिस अपहरण जैसे गंभीर मामलों में तत्परता से कार्य कर जनमानस में क़ायम कर रही विश्वास, नाबालिक बालिका सहित एक युवती को चित्रकूट से ढूंढने में मिली सफलता
कटनी।। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के भीतर अपहर्ता को सकुशल खोज निकालने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस संबंध मे जानकारी के अनुसार थाना माधव नगर क्षेत्र निवासी ने अपनी नाबालिग बेटी 16 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनांक 08 नवंबर 2024 को सुबह काम पर जाने के बाद शाम 6:00 बजे पड़ोसी के माध्यम से पता चला कि उसकी बेटी और उनकी सहेली (18 वर्ष) घर से लापता हैं। परिवार एवं पड़ोसियों में पता तलाश के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। संदेह जताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने एक टीम को तैयार किया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह, आरक्षक भानू प्रकाश पांडे शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर तलाश की और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। जिला पुलिस कटनी अपहरण जैसे गंभीर मामलों में तत्परता से कार्य कर जनमानस में विश्वास कायम कर रही है।