पुलिस नें जब्त की ₹25000 की 56 लीटर देसी शराब
पुलिस नें जब्त की ₹25000 की 56 लीटर देसी शराब
कटनी ! रीठी पुलिस चौकी सलैया व्दारा अवैध शराब पर की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी व्दारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कटनी के मार्ग दर्शन में थाना प्राभारी रीठी एवं चौकी प्रभारी सलैया के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम के व्दारा दिनांक 10/03/2021 को मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम गुरजीकला ग्राम पंचायत के पास आरोपी के कब्जे से कुल 06 कार्टून जिसमें 280 पाव देशी प्लेन अवैध शराब कुल मात्रा 56 लीटर कीमती 25000 रू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया मामले की विवेचना की जा रही है । महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक रोहित यादव उपनिरी 0 जी 0 पी 0 शुक्ला , प्रआर 0 122 मदन सिहं , आर 0 04 राजेश रंजन , आर 0 345 सूरलाल सै 0 100 रमेश पटेल की रही है ।