पत्रकार की सूचना कें बाद लावारिस हालत में मिली शराब पर पुलिस ने की कार्रवाई
पत्रकार की सूचना कें बाद लावारिस हालत में मिली शराब पर पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी ॥ दिनांक 8/05/21 को शाम 20/55 बजे पत्रकार रोहित सेन की सूचना पर राधिका होटल के पीछे रचना नगर मोड़ में लावारिस हालत में एक बोतल IMPERIAL BLUE , एक बोतल MCDOWELLS NO – 1,01 पाच OFFICERS CHOICE BLUE , 02 पाव BAGPIPER , 03 पाव GOA को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । तथा अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप . क्र . 295/21 धारा 34 ( 1 ) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मुखबिर सूचना के आधार पर अजय पिता स्वर्गीय नरेंद्र कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी रचना नगर थाना कुठला जिला कटनी से घटना के संबंध में पूछताछ की जिसने बताया कि रचना नगर थाना कुठला में रहता हूं । अपने चाचा के साथ सब्जी का ठेला लगता था । लगभग 1 माह 15 दिन पहले घर में शादी होने के कारण बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान के मैनेजर ( गद्दीदार ) विजेंद्र उर्फ विजेंद्र तिवारी से शराब खरीदा था । लेकिन लॉक डाउन होने के कारण घर की शादी नही हुई । फिर अपने दोस्तों को शराब देने के लिये रचना नगर मोड़ देने आया था । इतने 7 से 8 पुलिस वाले बिना वर्दी के आ गए । मै डर के कारण शराब छोड़कर भाग गया । बाद में पता चला कि 7-8 लोग पत्रकार है । उक्त कथन के आधार पर मैनेजर ( गद्दीदार ) विजेंद्र उर्फ विजेंद्र तिवारी पिता सुरेश तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी संजय नगर थाना माधव नगर जिला कटनी को भी आरोपी बनाया गया । .अजय पिता स्वर्गीय नरेंद्र कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी रचना नगर थाना कुठला जिला कटनी . मैनेजर ( गद्दीदार ) विजेंद्र उर्फ विजेंद्र तिवारी पिता सुरेश तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी संजय नगर थाना माधव नगर जिला कटनी को धारा 41 जा.फौ. का नोटिस तामिल कर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया ।