रोहित चंचलानी हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस,लंगड़ाते हुए आए नजर,जनता में सुरक्षा की भावना जागृत कर अपराध को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था को लागू करने में एक अच्छा कदम

रोहित चंचलानी हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस,लंगड़ाते हुए आए नजर,जनता में सुरक्षा की भावना जागृत कर अपराध को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था को लागू करने में एक अच्छा कदम
कटनी।। उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर में माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में गत 20 जून की रात्रि को हुए रोहित चंचलानी हत्याकांड मामले में आरोपी आकाश पोपटानी पिता प्रकाशचंद पोपटानी उम्र-33 वर्ष निवासी-कैरिन लाईन माधवनगर, दीपक मोटवानी पिता सुरेश कुमार मोटवानी उम्र-30 वर्ष निवासी-राबर्ट लाईन थाना माधवनगर, महेश कुमार आडवानी पिता गुलाबराय आडवानी उम्र-30 वर्ष निवासी- राबर्ट लाईन थाना माधवनगर में पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हथकड़ियों में पैदल ले जाकर घटनास्थल तस्दीक करवाया। बता दें कि आरोपी आकाश , दीपक और महेश कुमार
को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि आरोपियों को लेकर लगातार अफवाहों का दौर चलने से क्षेत्र का माहौल फिर से खराब हो गया था। बुधवार को निकाले गए इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर एकत्रित हो गए और आरोपियों की तस्वीरें व वीडियो बनाते नजर आए। पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इस तरह की पुलिस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है, जबकि अपराधियों में डर का माहौल बन गया. पुलिस का यह कदम अपराध को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था को लागू करने में एक अच्छा कदम है
घटनास्थल पर कराया गया सीन रिक्रिएशन
थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन करवाया। दीपक सहित दो अन्य आरोपियों ने बताया कि वह किस रास्ते से आया और वारदात के बाद कैसे फरार हुआ।
जल्द गिरफ्तार होंगा अन्य आरोपी
पुलिस का दावा है कि बाकी बचे एक आरोपी की तलाश भी तेजी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से जुड़ा यह विवाद अब कानून व्यवस्था की बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ताकत से काम कर रहा हैं।