उत्पात करने वालों पर पुलिस ने की सख्त कार्यवाही, दो कों किया गिरफ्तार
उत्पात करने वालों पर पुलिस ने की सख्त कार्यवाही, दो कों किया गिरफ्तार
कटनी।। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा और बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा द्वारा शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैण्ड पुलिस चौकी अंतर्गत बस स्टैण्ड मे गाली गलौच कर उप्तात मचाने वाले दो व्यक्तियों ने जिसमें सोनू साहू पिता कालू साहू उम्र 19 साल निवासी जैन नर्सरी के पास थाना कोतवाली और कन्धी साहू पिता कालू साहू उम्र 23 साल निवासी कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर के पास थाना कोतवाली उत्पात मचा रहे थे । पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु स्थिति काबू में न आते देख पुलिस ने धारा 170 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया और शांति भंग करने के आरोप में दोनों को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया गया।