फायरिंग रेंज जाते हुए पुलिस वाहन पलटा

आधा दर्जन पुलिस कर्मी हुए घायल
घायलों का हाल जानने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, दो की हालत गंभीर
घटना के कारणों की जांच जारी
(S.K.Kushwaha)-+919329031634
सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर है बरगवां थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस वाहन की दुर्घटना का शिकार हो गया । दुर्घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने पुलिस विभाग के आला अधिकारी एनसीएल जयंत के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में पहुंचे। दोपहर करीब 1:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक ने नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया
घटना के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि चालक लालबहादुर केवट एवं प्रधान आरक्षक रमेश कोल को स्पाइनल एवं अंदरूनी चोटें होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। वहीं चार अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। जरूरत पड़ने पर अगर उन्हें बेहतर इलाज हेतु बाहर भी रेफर करना पड़ा तो किया जाएगा। फिलहाल चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है और उनके द्वारा स्थिति पर नजर रखी गई है। घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि आज सुबह फायरिंग रेंज में जाते समय बरगवां पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से नीचे गिर गया था, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।