सोमवार एवं मंगलवार को घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
सोमवार एवं मंगलवार को घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
कटनी। पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत रविवार को जिले के 1670 बूथों में जिले के 80 फीसदी से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को अब सोमवार 13 अक्टूबर एवं मंगलवार 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
कलेक्टर आशीष तिवारी ने पालकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे घर पहुंचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सहयोग करें और 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलवायें।
जिले के मेला स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर 75 ट्रांजिट बूथ स्थापित किए गये थे। जहां बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यह सुनिश्चित करने के लिये कि “एक भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे”, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे — ईंट भट्टे, क्रेशर स्थल, निर्माणाधीन क्षेत्र, घुमक्कड़ एवं झुग्गी बस्तियाँ, स्लम, पैरी-अर्बन और दुर्गम वनग्राम में 27 मोबाइल टीमें सक्रिय रूप से कार्य करेंगी।