खदान की अनुमति निरस्त करने सीएम को लिखे पोस्टकार्ड
खदान की अनुमति निरस्त करने सीएम को लिखे पोस्टकार्ड
कटनी।। माधवनगर में जागृति पार्क के पीछे वर्षों से बंद पड़ी खदान को शुरू करने के लिए हुई लोक सुनवाई के बाद से विरोध बढ़ता जा रहा है। शहरवासियों का कहना है कि घनी आबादी व नगरीय सीमा में खदान चालू करना गलत है। इससे पर्यावरण सहित आमजन को नुकसान होगा। जानकारी अनुसार माधव नगर क्षेत्र जागृति पार्क के ठीक बाजू से खदान शुरू करने की तैयारी की जा रही है और इस संबंध में लगभग हर विभाग से अनुमति प्राप्त कर खदान माफियाओं द्वारा जल्द कार्य शुरू किया जाएगा प्रतिक्रिया व्यक्त करतें हुए
वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा पूर्व में ही गंभीर चेतावनी दे दी गई है और स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया है कि यदि खदान शुरू की जाती है तो जबरदस्त उग्र आंदोलन किया जाएगा जिस तारतम्य में वरिष्ठ पार्षद बिट्टू द्वारा पोस्टकार्ड अभियान के तहत 1000 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों से संपर्क कर पोस्टकार्ड लिखा.खदान की अनुमति निरस्त करने केा लेकर शुक्रवार को जागृति पार्क में पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया। एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ने स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें खदान को लेकर जानकारी दी, जिससे बाद आमजन ने खदान की अनुमति निरस्त करने के लिए मुख्य मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे। पोस्टकार्ड अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.