जिला चिकित्सालय में वितरित किया गया पानी कें पाऊच
जिला चिकित्सालय में वितरित किया गया पानी कें पाऊच
कटनी ॥ जिला अस्पताल में पानी की समस्या का समाधान अभी भी नहीं हुआ है। इससे अस्पताल के वार्ड व शाखाओं को पानी नही मिल पाता। पूरे अस्पताल भर्ती मरीजों के लिए पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है। अमर पंजवानी और ईश्वर रोहरा के द्वारा आज जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को डेढ़ सौ पानी की बोरी प्रदान की गई है और साथ में यह भी बोला गया है की अगर जरूरत पड़ती है पानी की और भी बोरिया मरीजों कें लिए भेजी जाएगी ॥