प्रभुदयाल का निधन
धनपुरी। नगर प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रभु दयाल खंडेलवाल का रात में दांता मेडिसिटी अस्पताल गुरुग्राम में इलाज के दौरान निधन हो गया है, अंतिम संस्कार कल (रविवार) को बिलासपुर में होगा, आप धनपुरी के पुस्तैनी निवासी थे, राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल के छोटे भाई और हनुमान खंडेलवाल के बड़े भाई थे। ईश्वर से अनुरोध है शोकाकुल परिवार को यह ब्रजघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
*************