प्रतिभा टोंग्या ने किया लेडीज़ विंग का गठन।  

0

भोपाल । जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) की मैन, लेडीज़ तथा यूथ विंग की नई प्रबंध समिति की स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कोलार रोड स्थित होटल प्राइड में टीम जीतो एपेक्स की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, एपेक्स मेंबर्स श्री विजय भंडारी, श्री ललित कुमार दांगी, श्री डीके जैन, श्री हितेन्द्र मेहता, श्री विनोद दुगड़, श्री अखिलेश जैन, श्री प्रखर मेहता, श्री सुशील बरलोटा, श्री दिलीप सी जैन, डॉ.श्री शैलेश लुनावत, श्री मनोज पारेख, श्री सुनील जैन 501, रचना जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात महिला विंग की सदस्यों द्वारा मंगलाचरण मनभावन नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व सभी आगंतुकों का दुपट्टे तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं मुख्य अथितियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये गए। एमपीसीजी (JEAP) जोन अध्यक्ष श्री अखिलेश जैन तथा एमपीसीजी (JITO) जोन उपाध्यक्ष श्री सुशील बरलोटा द्वारा जीतो की कार्यप्रणाली, विभिन्न योजनाओं तथा उनसे लाभान्वित होने वाले विभिन्न वर्गों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर जीतो भोपाल चैप्टर मेंस के अध्यक्ष- प्रशांत जैन, उपाध्यक्ष- विजय तारण, मनोज पारिख, मुख्य सचिव- सी.ए. वैभव जैन, सचिव- राजीव जैन, गौरव नाहर, कोषाध्यक्ष- होशांग बजाज तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर सुनील गोधा बने, वहीं महिला विंग में श्रीमती प्रतिभा जैन टोंग्या ने अध्यक्ष, आरती जैन 501, जिज्ञासा तामोट ने उपाध्यक्ष, पूजा जैन ने मुख्य सचिव, संगीता चौधरी, सिम्मी जैन ने सह सचिव तथा प्रेरणागोधा ने कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। 

जीतो यूथ विंग में प्रखर चौधरी, अध्यक्ष, सिद्धांत जैन, उपाध्यक्ष, आयुष मोदी, सचिव तथा हर्ष सुराना ने कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए श्रीमती प्रतिभा टोंग्या ने पुनः अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर सभी जीतो सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आगामी 9 अप्रैल को जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (जीतो) द्वारा सुबह 8 बजे सम्पूर्ण विश्व में, एक साथ, एक ही समय पर नवकार महामंत्र दिवस के आयोजन को भव्य रूप से मनाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यह पावन अवसर जैन समाज के लिए विशेष महत्त्व रखता है, क्योंकि नवकार महामंत्र सभी तीर्थंकरों और साधुओं को वंदन करने वाला परम पवित्र मंत्र है। यह आयोजन सभी को धार्मिक चेतना से जोड़ने और सामूहिक रूप से महामंत्र के जाप के माध्यम से आत्मिक शांति प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। सामूहिक जाप की सकारात्मक ऊर्जा न केवल हमारे भीतर शांति और समर्पण की भावना का संचार करेगी, बल्कि समाज में भी सद्भाव और एकता का संदेश फैलाएगी। आपने उपस्थित समस्त सदस्यों तथा समाजजनों से एक साथ मिलकर नवकार महामंत्र का स्मरण कर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने तथा इस आध्यात्मिक पावन दिन को पर्व के रूप में सफल तथा यादगार बनाने हेतु आह्वान किया। नवकार महामंत्र दिवस मनाये जाने हेतु गुणायतन प्रणेता श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ने वीडियो सन्देश के माध्यम से जीतो समूह को विशेष आर्शीवाद प्रदान किया। श्री नितिन नांदगांवकर तथा हर्षना बोहरा ने बेहतरीन मंच सञ्चालन से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। सांयकालीन भोजन तथा रात्रि में फलाहार की सुस्वादु व्यवस्था के साथ ही सभी आगंतुकों को यादगार स्वरुप उपहार प्रदान किये गए। इस गरिमामयी आयोजन में भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सीहोर सहित अन्य शहरों के जाने माने उद्योगपतियों, वरिष्ठ अधिकारीयों सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर आयोजन को भव्यता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *