स्वयं से नोट्स तैयार कर बच्चों की कराई जा रही परीक्षा की तैयारी

शहडोल। बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो और उनकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो सके । इसके लिए शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन की शिक्षिका श्रीमती अनीता पांडेय के प्रयास विद्यालय और छात्रों के हित में है जिसका लाभ विद्यालय के छात्रों को मिलने लगा है। इसके लिए वे स्वयं नोट्स बनाकर दे रही है ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो । यह कार्य शिक्षिका के द्वारा पिछले वर्ष लॉक डाउन के दौरान शुरू किया गया । कोविड के कारण जब स्कूल पूरी तरह से बंद थे तब शिक्षिका श्रीमती अनीता पांडेय ने स्वयं नोट्स बनाकर बच्चों व्हाट्सएप के माध्यम से उनको उपलब्ध कराया तथा जिन बच्चों के पास मोबाईल नही था उनके घर जाकर उनको नोट्स दिया, तथा जो बच्चे विद्यालय नही पहुँच पा रहे थे उनको उनके घर जा कर पुस्तक उपलब्ध कराई। इस वर्ष भी विद्यालय में सही समय पर पुस्तक उपलब्ध नहीं होने के कारण स्वयं हस्तलिखित नोट्स ऑनलाइन के माध्यम से उनको उपलब्ध कराती रहीं है जिससे उनकी परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।नोट्स में बच्चों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न, अतिलघुत्तरीय,लघुत्तरीय,दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न शामिल थे ।