अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कटनी साउथ स्टेशन का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष-सांसद वी.डी.शर्मा , उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवम प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कटनी साउथ स्टेशन का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष-सांसद वी.डी.शर्मा , उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवम प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह
कटनी।। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कटनी साउथ स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल गुरुवार, 22 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष-सांसद वी.डी. शर्मा ,उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवम प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का कल कटनी आगमन होगा। जहाँ पर भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ सभी अतिथिगण कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में आयोजित उक्त समारोह में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम मे जिले के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप श्री प्रसाद जायसवाल , प्रणय प्रभात पांडेय , धीरेंद्र बहादुर सिंह , महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी तथा निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु/भगिनी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकारिणी, मोर्चा जिला अध्यक्ष एवम कार्यकारिणी, प्रकोष्ठ/विभाग के संयोजक एवम संगठन के वरिष्ठजन की उपस्थिति रहेंगी