कार्यवाही : पाली में बीएमओ की सोनोग्राफी सेंटर हुई सील
(जिला संवावदाता हेमन्त तिवारी की रिपोर्ट)
बिरसिंहपुर पाली। पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ व्ही के जैन की आदर्श सोनोग्राफी सेंटर आज दूसरी बार सील की गई। उक्त कार्रवाई तहसीलदार कोमल रैकवार ने राजस्व टीम व सीईओ कुँवर कन्हाई की उपस्थिति में की। तहसीलदार कोमल रैकवार ने बताया कि आदर्श सोनोग्राफी सेंटर के संचालक बीएमओ डॉक्टर व्ही के जैन के द्वारा पूर्व में सील की गई दुकान को बिना अनुमति के खोलकर रात्रि में संचालित की जाती थी।
जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम नेहा सोनी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है और मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर उमरिया को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि बीएमओ व्ही के जैन के द्वारा बीते महीनों बिना पुख्ता दस्तावेज के सोनोग्राफी सेंटर संचालित की जा रही थी जिसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव ने इसे सील करा दिया था। बहरहाल इस मामले में कलेक्टर द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी यह बाद में स्पष्ट होगा।