इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या महाविद्यालय में मद्यपान निषेध सप्ताह का हुआ आयोजन

शहडोल। मद्यपान निषेध सप्ताह अन्तर्गत शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का सञ्चालन किया गया । जिसमे 4 अक्टूबर को को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, समाज में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति, चुनौतियां एवं रोकथाम विषयक एक दिवसीय कार्यशाला एवं मद्यपान निषेध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में मद्यपान निषेध सप्ताह के समापन के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका डॉ. उषा नीलम द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूर अफरोज, द्वितीय स्थान रीमा सिंह, एवं तृतीय स्थान प्राप्त माया सिंह को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम समापन के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ द्वारा मद्यपान न करने एवं दूसरों को भी मद्यपान न करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सी.एम.पी. मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. एस. बी. पाण्डेय, डॉ.एम.एस.हक, प्रो.एस. कुजूर, डॉ.हीरालाल पटेल, डॉ.रविश तमन्ना ताजिर, डॉ. भजनलाल प्रधान, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बी.के. सिंह, डॉ. विनोद कुमार सुनार, प्रो. नंदकुमार,प्रो जयकान्त गुप्ता, डॉ. कुमुद साण्डया, डॉ.सुनीता सिंह मरकाम, डॉ.प्रियंका मार्को, प्रो. यमुना धुर्वे, प्रो. प्रियंका गुप्ता एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।