गोबर के कंडे से दाह संस्कार को बढ़ावा दें : कलेक्टर

जिला प्रदूषण बोर्ड समिति की बैठक संपन्न
शहडोल। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिला प्रदूषण बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों के श्मशान घाटों में दाह संस्कार गौ-कास्ट जैसे कंडे आदि से कराया जाए, इससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी सुनिश्चित की जा सकती है। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी को निर्देशित किया कि आसपास के गांव शालाओं में तथा श्मशान घाट में विशेषकर विराट मंदिर के सामने दाह संस्कार गौ-कास्ट कंडे आदि से कराने की जानकारी फ्लेक्स बनाकर प्रदर्शित की जाए, जिससे आम जनमानस को जानकारी मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गौशाला एवं श्मशान घाट के संबंधित कर्मचारियों को इस हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अच्छे मन से अच्छे कार्य के लिए एक मजबूत संकल्प की आवश्यकता है और और हमें प्रदूषण कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाने पड़ेंगे। बैठक में कलेक्टर ने किया कि जयस्तंभ एवं आसपास के इलाकों में साइनज बोर्ड एवं ग्लो साइन बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. बाई.के. सक्सेना, प्रदूषण वैज्ञानिक संजीव मेहरा एवं जी.के. बैगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।