विद्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक चला नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान, 1000 से अधिक विद्यार्थी व नागरिक हुए शामिल,“नशे से दूरी है जरूरी” का उठाया संकल्प

विद्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक चला नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान, 1000 से अधिक विद्यार्थी व नागरिक हुए शामिल,“नशे से दूरी है जरूरी” का उठाया संकल्प
कटनी।। नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में कटनी पुलिस ने जिलेभर में एक प्रेरणादायक जन-जागरूकता अभियान चलाया। “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों, चौकियों, विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसने जनमानस में सकारात्मक प्रभाव डाला।
इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देने के लिए रंगोली, निबंध, स्लोगन व चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से रचनात्मक तरीके अपनाए गए। साथ ही छात्रों को शपथ दिलाकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी बस स्टैंड के सेक्रेड हार्ट स्कूल में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। बहोरीबंद के जेपीजी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता के साथ शपथ ग्रहण कराया गया। चौकी बिलहरी के घुघरा हाई स्कूल में चित्रकला व निबंध में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
बरही थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल गैरतलाई में 250 बच्चों को नशा मुक्ति पर जागरूक किया गया। झिंझरी के पॉलीटेक्निक कॉलेज में रचनात्मक प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों को जागरूक किया गया। इसी तरह कैमोर थाना के डीएवी स्कूल, स्लीमनाबाद के तेवरी गांव, कुठला थाना के मझगवां फाटक शासकीय स्कूल में भी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से नशे के खिलाफ चेतना जागृत की गई।
यातायात थाना प्रभारी की टीम ने शहर के पांच प्रमुख स्कूलों—सायना इंटरनेशनल, सेंट पॉल, नालंदा हायर सेकेंडरी (झिंझरी), नालंदा स्कूल सिविल लाइन, जेपीव्ही डीएवी स्कूल—में निबंध, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराईं, जिसमें कुल 650 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। हर स्कूल के टॉप-10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, यातायात प्रभारी राहुल पांडे सहित पुलिस व स्कूल स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही।
इसी क्रम में महिला थाना पुलिस ने माधवनगर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और यात्रियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इमलिया में भी बच्चों को जागरूक किया गया। कटनी पुलिस की यह अभिनव पहल न केवल विद्यार्थियों बल्कि आम नागरिकों के बीच भी नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता की नई लहर लेकर आई है। रचनात्मक माध्यमों से जागरूकता फैलाने की यह रणनीति समाज में दीर्घकालिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।