पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, 88 शिकायतों का हुआ निराकरण

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम
राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, 88 शिकायतों का हुआ निराकरण
कटनी।। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्राप्त शिकायतों का त्वरित और निर्धारित समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसी जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इस मंगलवार की जनसुनवाई में कुल 45 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित थाना प्रभारियों को जांच हेतु सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, माह जून 2025 के उपरांत अब तक कुल 88 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।