पूर्ण ईशर गवरा एवं बड़ा देव महापूजन आज को,खूंटा टोला में होगा आयोजन

अनूपपुर। गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्य प्रदेश के तत्वधान में 4 दिसंबर 2021 को ग्राम खूंटा टोला ब्लॉक जैतहरी में गोंडवाना गुरुदेव दुर्गे भगत जगत जी एवं करुणामई गुरु माता दुर्गे दुलेश्वरी दाई के सानिध्य एवं आशीर्वाद से गोंडवाना लैंड के छोटा सा भूभाग खूंटा टोला में अगहन अमावस के पावन पर्व पर पूर्ण ईसर गवरा एवं बड़ा देव महा पूजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दशा दिशा को सुधारने, भय भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्राकृतिक धर्म पारस्परिक विधि विधान के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।