“तीन साल के निर्माण पर उठे सवाल, महापौर ने मांगी जवाबदेही” महापौर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जताई चिंता, निगमायुक्त को लिखा पत्र तीन वर्षों में हुए निर्माण कार्यों की होगी तकनीकी जांच

“तीन साल के निर्माण पर उठे सवाल, महापौर ने मांगी जवाबदेही”
महापौर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जताई चिंता, निगमायुक्त को लिखा पत्र
तीन वर्षों में हुए निर्माण कार्यों की होगी तकनीकी जांच
कटनी। नगर में विगत तीन वर्षों के दौरान सड़क और नाली निर्माण कार्यों को लेकर मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर परफार्मेंस गारंटी के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने निर्देशित किया है कि नगर निगम के तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से इन कार्यों की जांच कराई जाए और जो भी कमियां सामने आएं, उनका शीघ्र निराकरण कर संबंधित निर्माण एजेंसी से मरम्मत कार्य कराया जाए, ताकि नागरिकों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं में कोई बाधा न आए। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों की आवागमन सुविधा और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नाली और सड़क निर्माण कार्य कराए गए हैं। इन निर्माण कार्यों का लाभ लंबे समय तक नागरिकों को मिले, इसके लिए गुणवत्ता और निविदा शर्तों के अनुरूप कार्य होना आवश्यक है।
नागरिकों से की सहयोग की अपील
महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में विगत तीन वर्षों के भीतर नगर निगम द्वारा कराए गए सड़क और नाली निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी या निर्माण में कमी की जानकारी नगर निगम कार्यालय को अवश्य दें। इससे निगम समय रहते जांच कर संबंधित एजेंसी से मरम्मत कार्य सुनिश्चित कर सकेगा। महापौर ने स्पष्ट किया कि परफार्मेंस गारंटी की अवधि के भीतर यदि कोई निर्माण कार्य खराब होता है, तो एजेंसी को बिना अतिरिक्त खर्च के मरम्मत कार्य करना होता है। ऐसे में नागरिकों की सहभागिता से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है।