नाबालिग लड़की की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले मे माधवनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
नाबालिग लड़की की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले मे माधवनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कटनी।। माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक दुखद घटना में, एक नाबालिग लड़की की रेलवे ट्रैक ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी पेश किया है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक्षा चंदेल एवं पुलिस टीम ने मृतिका करिश्मा रजक के साथ हुए अत्याचार की जांच की और पाया कि आरोपी मोहित चौधरी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था और उसे गर्भवती किया था। आरोपी ने मृतिका को जान से मारने की धमकी दी थी और उसे अपने घर में रखा हुआ था। आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों, बिमला चौधरी, रामगोपाल चौधरी और राहुल चौधरी ने भी मृतिका को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में अपराध धारा 107, 65(1), 64(2) (1), 127(2), 127(4), 87, 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/4(2), 5(j) (ii)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ से सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह , प्रतिक्षा चंदेल उप निरीक्षक, आरक्षक अनूप सिंह, पंकज सिंह, आदर्श सिंह महिला आरक्षक नीलम केशरवानी एवं राम चरन सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार कुमार रंजन ने इस मामले में कहा है कि इस घटना से सभी को सबक लेना चाहिए और बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। पुलिस महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।