सड़क हादसे रोकने के लिए मवेशियों को पहनाई गई रेडियम पट्टी, युवाओं की टीम का प्रयोग, युवा टोली को उम्मीद है कि इससे दुर्घटनाएं रुकेंगी

सड़क हादसे रोकने के लिए मवेशियों को पहनाई गई रेडियम पट्टी, युवाओं की टीम का प्रयोग, युवा टोली को उम्मीद है कि इससे दुर्घटनाएं रुकेंगी
कटनी।। जिले की सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी आम बात है। रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठें पशुओं से टकरा जाते हैं। ऐसे कई हादसों में लोगों को जान भी गंवाना पड़ी है। अब हादसे रोकने के लिए युवाओं की एक टोली के द्वारा पशुओं के गले में रिफलेक्टर रेडियम पट्टी बांधी जा रही है। ऐसे में इन युवाओं का मानना है कि इससे पशुओं और राहगीरों की जान सुरक्षित रहेगी। रात के अंधेरे में जिला मुख्यालय में लगातार आवारा मवेशियों की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। इसकी वजह से बाइक चालक और मवेशी दोनों घायल हो रहे हैं। दुर्घटना की बड़ी वजह मुख्य सड़क पर अंधेरे वाली जगहों पर मवेशियों के जमावड़े की वजह से हादसे हो रहे हैं। इसकी दूसरी वजह यह भी है कि अंधेरे में मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं, जिन्हें वाहन चालक नहीं देख पाते हैं और पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर मवेशी से टकराकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। अब इसे रोकने के लिए युवाओं की एक टोली के द्वारा मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का काम शुरू किया गया है। युवा साथी अभिषेक तिवारी और सुमित पाण्डेय की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों को रेडियम पट्टा बांधने के साथ ही मवेशियों को दुर्घटना से बचाने रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा हैं। ये रेडियम बेल्ट इन पशुओं के गले में सिग्नल का काम करते हैं। रात के समय वाहनों की लाइट से रेडियम बेल्ट चमकता है, जिससे इन पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।