राजकुमार के अवैध क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई, संचालन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
(अरविंद द्विवेदी)अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने ग्राम बैरीबांध (जमुड़ी) स्थित अमरकंटक मुख्य मार्ग पर संचालित राजकुमार गोस्वामी के अवैध क्लीनिक पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। टीम के पहुंचते ही कई अनियमितताएं उजागर हुईं।
निरीक्षण दल में डीएचओ-1 डॉ. एस.सी. राय, विकासखंड अनूपपुर के प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम, डीएचओ-2 डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल थे। टीम को मौके पर क्लीनिक संचालक राजकुमार गोस्वामी उपस्थित नहीं मिला।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि बिना किसी वैध अनुमति के क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। मरीजों को भर्ती करने के लिए पलंग लगाए गए थे, साथ ही पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं भी संचालित होती पाई गईं।
टीम ने मौके से अवैध रूप से खरीदी गई एलोपैथिक दवाइयाँ, बॉटल, सिरिंज, एंटीबायोटिक्स और पैथोलॉजी टेस्टिंग सामग्री जप्त की।
प्रशासन ने क्लीनिक के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए उक्त अवैध संचालन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का चिकित्सा संस्थान चलाना कानूनी अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।