ट्रेन में मोबाइल लूट वा युवक की हत्या करने जैसे संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने रेल एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
ट्रेन में मोबाइल लूट वा युवक की हत्या करने जैसे संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने रेल एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कटनी ॥ कटनी शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओ पर पुलिस का नियंत्रण छूटता नजर आ रहा है। यही वजह है कि अब पुलिस के आला अधिकारियों को इन घटनाओं पर बारीकी से नजर रखनी पड़ रही है। बिलासपुर से अमरपाटन के लिए यात्रा कर रहे एक युवक को ट्रेन के गेट पर खड़े होना इतना महंगा पड़ गया कि वह अपनी जान गवा बैठा। युवक ट्रेन के गेट पर खड़ा हुआ था तभी कटनी आउटर खिरहनी तरफ बाहर खड़े लाइन के ऊपर कुछ बदमाशों ने डंडा मार कर उसका मोबाईल गिरा लिया। मोबाइल छीनने के बाद जब युवक ट्रेन से गिरा तो उसने विरोध किया और उन युवकों का पीछा करते हुए पटरी लाइन किनारे बस्ती में पहुंच गया जहां बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार और चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में वह रात भर उसी जगह पड़ा रहा। सुबह जब पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस के मुताबिक अमरपाटन का रहने वाला महेश कोल बिलासपुर से सतना की यात्रा कर रहा था इसी दरम्यान उसके साथ यह वारदात हो गई। मामला कोतवाली थाना और जीआरपी के बीच फ़ंसा था आखिरकार जीआरपी कटनी ने मामले की जांच का जिम्मा लिया और जीआरपी रेल एसपी जबलपुर ने स्वयं घटनास्थल का मुआवना किया।