उपभोक्ताओं से भीख के रूप में रिश्वत मांगते हैं रेलवे कर्मचारी

0

शहडोल। जिले के अमलाई रेलवे स्टेशन की दुर्दशा इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है, रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी इन दिनों रिजर्वेशन कराने आ रहे उपभोक्ताओं से भीख के रूप में 100…. 50…. 10 ₹20 मांगते नजर आते हैं।

हालात इतने गंभीर है कि तत्काल टिकट खिड़की खुलते ही रिजर्वेशन करने वाली सीट पर बैठे रेलवे कर्मचारी खुलेआम रुपए मांगने से बाज नहीं आते,

बेखौफ रूप से कुछ दे दो……. कुछ तो दे दो…… जैसी बातें कहकर सौ पचास रूपए सुविधा शुल्क के नाम पर खुलेआम ले रहे हैं।

इस संदर्भ में पूर्व में भी रेलवे टिकट काउंटरों पर रिजर्वेशन करने वाले कर्मचारियों के ऊपर उन पर निगरानी रखने वाले अधिकारी से भी मौखिक तौर पर शिकायत की गई, लेकिन अमलाई की हालत सुधरते नजर नहीं आ रही है, संदीप नामक कर्मचारी खुले आम लोगों से रिश्वत मांगता है और प्रतिदिन टिकट काउंटर खुलते ही दो से ₹3000 खुलेआम रिश्वत लेकर घर लौटता है।
इस पूरे मामले का शुक्रवार को एक वीडियो भी जारी हुआ जिसमें स्पष्ट तौर पर रुपए मांगते हुए नजर आ रहे हैं और बाद में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि हमने तो कुछ पैसे मांगे थे आखिर रेलवे प्रबंधन के द्वारा इन्हें हर माह दिए जाने वाला भारी भरकम वेतन क्यों दिया जाता है…??? क्या रेलवे के स्थानीय प्रबंधन से लेकर शहडोल और बिलासपुर जोन में बैठे कर्मचारियों अधिकारियों ने इस तरह की खुली छूट दे रखी है…..??? कि वह खुलेआम रिश्वत ले…..??? मनमानी कर सके…????

 

देखिए वायरल वीडियो में क्या कह रहे थे संदीप बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *