रेलवे मजदूर कांग्रेस ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी निर्देश व मंडल बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में 06 दिसंबर को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी एवं अन्य शाखा पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक बिलासपुर आलोक कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय का भव्य स्वागत कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मांग की है कि रेलवे हॉस्पिटल शहडोल के अंतर्गत रेल कर्मचारियों के परिवार सहित सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और अन्य टेस्ट अनुबंधित हॉस्पिटल से किए जाएंगे, साथ ही रेलवे कर्मचारियों के परिवार के डिलीवरी केस अनुबंध अस्पताल में स्वीकार न करने की शिकायत की गई। महाप्रबंधक ने तत्काल इस पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया, रेलवे हॉस्पिटल में विभिन्न समस्याओं का निराकरण कर रेलवे मरीजों को देख करने हेतु सारी व्यवस्था करने की मांग की गई, रनिंग स्टाफ की लाइन बॉक्स को तत्काल चालू करने की मजदूर कांग्रेस की मांग पर तत्काल उच्च अधिकारियों को महाप्रबंधक निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी में असामाजिक गतिविधियों चोरियों को रोकने हेतु पुरानी सुरक्षा व्यवस्था के तहत जीआरपी को अधिकार देने का मांग रखा गया, साथ ही पूरे रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने की मांग की गई, कमर्शियल विभाग के रेल कर्मचारियों के 12 घंटे के ड्यूटी को 8 घंटे करने हेतु मजदूर कांग्रेस की मांग पर तत्काल कार्यवाही करने की चर्चा की गई। रेलवे कॉलोनी में पावर कट की समस्या को हल करने हेतु 11 कवि का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई, रनिंग कर्मचारियों के साइकिल स्टैंड विस्तार हेतु स्वीकृत प्रस्ताव को बजट देकर तत्काल बनाने की मांग की गई, रेलवे खेल मैदान में स्टेज और ड्रेस चेंजिंग रूम मजदूर कांग्रेस के प्रस्ताव पर स्वीकृत हेतु रेलवे जोन भेजा गया है जिस पर तत्काल बजट की मांग की गई। महाप्रबंधक के स्वागत और ज्ञापन के दौरान रेलवे मधुर कांग्रेस के शाखा पदाधिकारी, शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी, दीपक बख्शी, के.डी. मिश्रा, अनुप कुमार सोनटक, राममिलन यादव, संतु कुमार, अजय मोर्या, संतोष कुमार, अभिषेक शर्मा, एच. आर. शर्मा, विनोद सिंह, टी. व्ही. रेड्डी, राकेश वस्त्रकार, व्ही. पी. कोरी, रामनरेश दाहिया, वरुण सरकार, आर. एस. राव उपस्थित रहे।