रेलवे मजदूर कांग्रेस ने रेल प्रशासन से की वार्ता

0

महत्वपूर्ण विषयों को लेकर की गई चर्चा

अमलाई। रेल प्रशासन एवं रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को निराकरण तथा विकास लिए एवं मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन से सवांद के लिए स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) मंच सबसे मज़बूत माध्यम है। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के विभिन्न शाखाओं से इस मंच से पूरे मंडल से रेल कर्मचारियों की समस्याओं को रेल प्रशासन तक सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, उक्त उद्गार बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने वर्ष 2021 के प्रथम पीएनएम बैठक को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया कि 4 व 5 मार्च 2021 को बिलासपुर रेल मंडल के सभागार में बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन एवं मानता प्राप्त रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ वर्ष 2021 की प्रथम बैठक संपन्न हुई, जिसमें 66 मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई जिसमें 53 मुद्दों पर सहमति एवं निराकरण के बाद इन मुद्दों को समाप्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक विदिश दुलारे, श्याम सुंदर द्वारा किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारती ने किया। बैठक में सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों के मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय दिया गया है।
प्रथम पीएम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस व रेल प्रशासन के बीच जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय हुआ जिसमें ट्रैकमेंटनर के दूसरे विभाग जाने की विभाग परिवर्तन की 184 आवेदनों में डीआरएम बिलासपुर के सहमति से क्रमश: विभाग परिवर्तन किए जाएंगे, अनूपपुर से न्यू कटनी तक ट्रैक मेंटेनर के लंच रेस्ट हाउस बनाए जाएंगे, ब्रजराजनगर, मनेंद्रगढ़, शहडोल, उमरिया में डॉक्टरों की कमी दूर की जायेगी, चिकित्सा सुविधा में वृद्धि की जाएगी, सीआईसी क्षेत्र के ऑपरेटिंग विभाग के ट्राफिक असिस्टेंट के 12 घंटे की ड्यूटी को स्थानीय आदेश पर 8 घंटे ड्यूटी किया जाएगा, उमरिया, अनूपपुर कम्युनिटी हॉल प्रस्ताव भेजे जाएंगे, रनिंग कर्मचारियों के कार्य को देखते हुए बचे हुए साइडिंग में 120 किलोमीटर चिन्हित कर घोषित किया जाएगा, शहडोल रनिंग कर्मचारियों के लिए नया साइकिल स्टैंड बनाया जाएगा, सभी टीटी रेस्ट हाउस में जल्द ही एसी लगाए जाएंगे, कटनी मुड़वारा टीटी रेस्ट हाउस बेहतर सुविधा बढ़ाई जाएगी, सिग्नल और टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों को 8 घंटे ड्यूटी और वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, बिलासपुर मंडल के रेल कर्मचारियों के सुविधा के लिए पानी, आवास और आफिसों में टॉयलेट , मंडल के सभी खेल मैदानों में हाई माक्र्स लाइट लगाने का संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर इसे मंजूर कराया जाएगा, एसटीजेएम पदों को गार्ड व स्टेशन मास्टर पदों में मर्ज करने हेतु प्रस्ताव जोन व रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा, बिलासपुर मंडल के चिन्हित क्षेत्रों में ट्रैवल एलाउंस भत्ता दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी आदि मुद्दों पर निर्णय लिया गया।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारी डी. के. स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव, आशुतोष स्वर्णकार शाखा सचिव जी. एस. आईच, राजेश खोबरागड़े, एमडब्ल्यू इस्लाम, मलयशील दास, आर. के. यादव, डी. डी. महेश, पप्पू सिंह, रामदास राठौर, जावेद खान, बालकृष्ण बंगारी, जे.पी. यादव, लोकनाथ शर्मा, ए. के. चन्द्रा आदि ने सक्रियता से भाग लेकर बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed