बारिश बनी आफत: तालाब बना अंडरब्रिज, मंगल नगर ब्रिज पर स्कूली बच्चों से भरी वैन फंसी…..देखे वीडियो halehulchal.in पर

0

बारिश बनी आफत: तालाब बना अंडरब्रिज, मंगल नगर ब्रिज पर स्कूली बच्चों से भरी वैन फंसी…..देखे वीडियो halehulchal.in पर

कटनी।। ((दिलीप शुक्ला))…शहर में गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर के अनेक हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है, स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग जान जोखिम में डालकर इन जलमग्न रास्तों से गुजरते नजर आए वहीं मंगल नगर ब्रिज के नीचे पानी भरने से स्कूली बच्चों से भरी एक वैन पानी में फंस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है,
कटनी के अंडरब्रिज, खासकर मंगल नगर, साउथ स्टेशन, गायत्री नगर और कैलवारा फाटक स्थित रेलवे अंडरब्रिज भारी बारिश के चलते पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। नालियों की सफाई नहीं होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे ये अंडरब्रिज तालाब में तब्दील हो गए।

स्कूली बच्चों की जान पर बन आई
सुबह के समय एक प्राइवेट स्कूल वैन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। वैन चालक ने लापरवाही दिखाते हुए जलभराव वाले मंगल नगर ब्रिज से वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बीच में ही बंद हो गई। वैन में करीब 10 से 12 स्कूली बच्चे सवार थे। पानी धीरे-धीरे वैन के अंदर घुसने लगा, जिससे बच्चों में घबराहट फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पास के लोग तुरंत मदद को पहुंचे। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को देखकर राहत की सांस ली।
प्रशासन और नगर निगम पर उठे सवाल
बारिश के समय हर साल कटनी शहर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं, लेकिन प्रशासन और नगर निगम द्वारा जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते नालों की सफाई होती और अंडरब्रिज में पंपिंग सिस्टम लगाया गया होता, तो यह घटना टाली जा सकती थी।
खुल गई नगरीय प्रशासन की पोल
हर साल बारिश में डूबता कटनी शहर अब आम जनता की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। इस हादसे ने नगर निगम की लापरवाही और अव्यवस्था की पोल खोल दी है। न तो समय पर नालों की सफाई हुई, न ही अंडरब्रिज में पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था थी। नतीजा–मासूम बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई।
कटनी की बारिश ने फिर साबित कर दिया कि सिर्फ कागजों पर बनी योजनाएं ज़मीन पर फेल हो रही हैं। यह घटना केवल एक वैन के फंसने की नहीं, बल्कि नगर प्रशासन की निष्क्रियता की गंभीर चेतावनी है।
क्या बोले जिम्मेदार?
कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने कहाँ कि जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड और नगर निगम की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं। ऐसे सभी संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां टीमों को तैनात किया गया है। अभी तक कोई गंभीर हादसा सामने नहीं आया है, लेकिन लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *