छात्रों को हेलमेट वितरित कर जगायी जागरूकता की अलख.यातायात थाना प्रभारी ने छात्रों को पहनाये हेलमेट
छात्रों को हेलमेट वितरित कर जगायी जागरूकता की अलख.यातायात थाना प्रभारी ने छात्रों को पहनाये हेलमेट
कटनी॥ यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे द्बारा यातायात पुलिस टीम द्वारा माधवनगर गेट के सामने हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को हेलमेट प्रदान किये जा रहे है। छात्रों को हेलमेट लगाने अभियान में प्रेरणा दी गयी। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने विशाल वासवानी पिता सुरेश वासवानी चड्डा कालेज के बी.काम के छात्र कैरिन लाईन निवासी को हेलमेट पहनाकर उसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गयी तथा कानून से नहीं जीवन को सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग महत्वपूर्ण होना बताया।