राकेश हत्याकांड से उठा पर्दा : युवराज, कृष्णा,सुजल और संदीप ने मिलकर राकेश को उतरा था मौत के घाट

0

थाना अमलाई अंतर्गत हत्या की घटना का खुलासा

थाना अमलाई अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राकेश दास पनिका की हत्या कारित की गई थी। जिसका खुलासा करने में शहडोल पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

उक्त अंधी हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया व पृथक- पृथक स्थानों से संदेहियों की धरपकड़ की गई। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया एवं थाना प्रभारी अमलाई एवं विवेचक को मामले की विस्तृत जांच और अपराध की समुचित विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दौरान विवेचना संदेहियों की धरपकड़ कर सघन पूछताछ की गई एवं फोरेंसिक व सायबर एक्सपर्ट की मदद ली गई।

पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि संदेही युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था। जिस बात को लेकर दिनांक 14-09-24 को गणेश पण्डाल में इनके मध्य विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने साथियों कृष्णा यादव उर्फ पण्डित एवं सूजल महोबिया के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार से मृतक की हत्या कर दी। मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपियों की सहायता की गई। आरोपियो के द्वारा बताये गये तथ्यों की तस्दीक एवं साक्ष्य संकलन हेतु आरोपीगणों को मौके पर ले जाकर मृतक व आरोपीगण के कपड़े, जूते व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-

1. युवराज साहू पिता तुलसी साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कैलास नगर वार्ड नं 1 कवर्धा जिला कवर्धा छ.ग. हाल वार्ड नं. 15 ईटाभट्ठा थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.)

2. कृष्णा यादव उर्फ पण्डित पिता परदेशी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पंखा दफाई ईटा भटटा अमलाई

3. सूजल महोबिया पिता अशोक महोबिया उम्र 19 वर्ष निवासी रेल्वे फाटक के पास अमराडण्डी अमलाई

4. संदीप पाल पिता बाबूलाल पाल उम्र 32 वर्ष निवासी ओपीएम अमलाई थाना अमलाई

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी धनपुरी श्री अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमलाई जे.पी. शर्मा, थाना प्रभारी धनपुरी खेमसिंह पेंद्रो, थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल, थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया, साईबर सेल सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवंतचंद्र मिश्रा थाना अमलाई से उनि. महेंद्र कुमार शुक्ला, सउनि. करतार सिंह, सउनि. दीपक तिवारी, प्र.आर.503 पुष्पेंद्र कुमार, प्र.आर.497 मुकेश कुमार, प्र.आर. 73 राकेश सिंह, प्र. आर. 484 जयवेंद्र सिंह एवं समस्त थाना अमलाई पुलिस स्टाफ की अंधी हत्या की खुलासे में सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed