राकेश हत्याकांड : घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे कप्तान
शहडोल। जिले के अमलाई थाना अंतर्गत राकेश दास पनिका नामक युवक की हत्या के बाद उपजे विवाद और हत्या के कारणों को तलाशने तथा मामले की बारीकियों को समझने पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, एसडीओपी धनपुरी और अमलाई थाने की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
चारों तरफ झाड़ियां और जंगल से घिरे क्षेत्र में युवक की हत्या करके झाड़ियों में डाली गई थी, पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से घटना के संदर्भ में जानकारी हासिल की है।
14 सितंबर को राकेश नामक युवक जो अमलाई इटाभट्टा अंतर्गत निवासरत था, 14 सितम्बर की देर रात वह गायब हो गया था, तीन दिन के बाद उसकी लाश मिली थी और स्थानीय लोगों ने जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगाए थे, पुलिस ने संदेहियों के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की, 21 मामलों में विचाराधीन बदमाश संदीप पाल को पुलिस ने इसी मामले में बीते दिवस छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था, अभी से कुछ देर पहले शहडोल पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मौका स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे मामले और हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।